पैट्रोलकर्मी ने कम तोल,बतनमीजी, गालीगलौज की थी-विधायक विजयपाल
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप).
पैट्रोलपम्प कर्मी व विधायक विवाद कांड़ में सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि वे एक कार्यक्रम में बाबूगढ़ जा रहे थे। रास्ते़ में परिचित के पैट्रोलपम्प भरवाने गए,तो पैट्रोलकर्मी ने कम पैट्रोल दिया। जब विरोध किया ,तो पैट्रोलपम्प कर्मी ने उनके लोगों के साथ गालीगलौज व बतनमीजी की थी।
विधायक ने हापुड़ उदय न्यूज से बात करते हुए बताया कि पैट्रोलकर्मी ने तीन हजार के पैट्रोल की जगह 25 सौ का पैट्रोल भरा । विरोध करनें पर गालीगलौज व बतनमीजी की । जिसके बाद उनकी सुरक्षा को देखते हुए गनन व सभासद ने हाथापाई की। जिसमें उन्होंने अपने लोगों को रोका था और पैट्रोलकर्मी ने उनसे गलती मांगते हुए माफी मांगी थी,जिस कारण विवाद वहीं समाप्त हो गया था।
उन्होंने बताया कि उनकी छवि धूमिल करनें के लिए ही वीडियो को वायरल किया गया था। एसपी नीरज जादौन ने सीओ सिटी को 24 घटें में जांच कर रिपोर्ट के आदेश दिए है।
9 Comments