पूर्व सीएम मायावती की भतीजी केस मामले में पुलिस ने शुरू की जांच

हापुड। पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर पालिका अध्यक्ष, उनके पति समेत सात नामजद आरोपी ने अपना ठिकाना बदल दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के भाई नरेश कुमार की पुत्री की शादी नौ नवंबर 2023 को नपा अध्यक्ष पुष्पा देवी व बसपा नेता श्रीपाल के पुत्र बैंक कालोनी के विशाल के साथ हुई थी। आरोप शादी के कुछ समय बाद से ही पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जेठानी
निशा, ननद शिवानी व मौसा ससुर अखिलेश ने दहेज में गाजियाबाद में एक फ्लैट और 50 लाख रुपयों की मांग कर विवाहिता को प्रताड़ित किया। इसके अलावा भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए विवाहिता ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में मुकमदा दर्ज कराया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच उपनिरीक्षण रणजीत सिंह को सौंपी गई है। उधर, पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी उनके पति वरिष्ठ बसपा नेता श्रीपाल व उनके पुत्र विशाल को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया जांच की जा रही है।