पूर्व मिस्टर इंडिया ने अपनी पत्नी के उपचार के लिए लगाई मदद की गुहार.

गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं पूर्व मिस्टर इंडिया धर्मेंद्र कुमार उर्फ़ रामू की पत्नी, केरल के हॉस्पिटल में चल रहा हैं उनकी पत्नी का उपचार.
हापुड़। हापुड़ के जाने वाले बॉडीबिल्डर और पूर्व मिस्टर इंडिया धर्मेंद्र कुमार उर्फ रामू ने शहर के लोगों से अपनी पत्नी के उपचार के लिए गुहार लगाई है। धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि उनकी पत्नी केरल के अस्पताल में भर्ती है और एक बेहद ही गंभीर बीमारी से जूझ रही है। जिसके लिए उन्हें लोगों से आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। धर्मेंद्र कुमार उर्फ रामू ने शहर के लोगों से अपनी पत्नी के लिए जल्द से जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करने की अपील की है साथ ही लोगों से आर्थिक सहयोग देने की गुहार भी लगाई है। उन्होंने कहा हैं कि लोगों की प्रार्थना और उनसे मिली ये आर्थिक मदद उनकी पत्नी के जीवन को बचा सकती हैं। उन्होंने कहा हैं कि जो लोग उनकी पत्नी को इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए उन्हें सहयोग कर आगे आना चाहते हैं वे उन्हें या तो अपना अमूल्य सहयोग मोबाइल नंबर 7248140766 पर पेटीएम कर सकते हैं या फिर सीधा हापुड़ के IDBI बैंक में उनके खाता संख्या 0349104000014243 में धनराशि ट्रांसफर भी कर सकते हैं। बैंक का IFSC कोड IBKL0000349 हैं।
