पूर्व मंत्री की गाड़ी में डंपर ने मारी टक्कर, पूर्व मंत्री ने जताई हत्या की साजिश

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के पूर्व विधायक, मंत्री व भाजपा नेता मदन चौहान की गाड़ी में डंपर ने टक्कर मार दी। उन्होंने घटना को खनन माफिया पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है।
गढ़ क्षेत्र के गांव बागड़पुर में पूर्व मंत्री मदन चौहान अपनी इनोवा गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कराकर एक पीड़ित के पर घर पर चले गए। तभी एक डंपर ने टक्कर मार दी।
पूर्व मंत्री मदन चौहान ने कहा कि कहा कि यह घटना उनकी हत्या की साजिश भी हो सकती है। इसकी जांच कराकर खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके संबंध में उन्होंने गढ़ थाने में तहरीर दी है। उनका मुकदमा अब तक दर्ज नहीं हुआ है। सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई कराई जाएगी।



