News
पूर्व भाजपा पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी समर्थकों सहित पीएम मोदी की रैली में हुई हापुड़ से रवाना
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240331-wa00173376944353417788249-1024x768.webp?resize=780%2C585&ssl=1)
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पूर्व भाजपा पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी डॉ सोमती केन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिशन 400 पार के तहत भाजपा प्रत्याशियों को जीताकर मोदी को पुनः पीएम बनानें का संकल्प लेकर कार्यकत्ता चुनावों में जुट जाएं।
डाक्टर सोमती रविवार को मेरठ में आयोजित पीएम मोदी की रैली में अपने समर्थकों के साथ रवाना होने से पूर्व कार्यकत्ताओं को सम्बोधित कर रही थी।
इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।