News
पूर्व प्रधान का हत्यारोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
हापुड़।
थाना सिम्भावली क्षेत्र में पूर्व प्रधान की हत्या में शामिल हत्यारोपी को पुलिस ने तंमचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जानकारी के अनुसार सिंभावली थाना के गांव अनूपपुर डिबाई निवासी व पूर्व प्रधान गुलजार 24 मार्च की देर शाम पारिवारिक रंजिश के चलते भतीजें गुलफाम ने अपने साथी
,राशिद,राहुल पुत्र आबिद के साथ गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस में हत्या के मुख्य आरोपी व मृतक के सगे भतीजे गुलफाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
सीओ संस्तुति सिंह ने बताया कि हत्या के एक ओर आरोपी राशिद निवासी ग्राम अनुपपुर डिबाई थाना सिम्भावली को गिरफ्तार कर तंमचा बरामद कर जेल भेज दिया ।
4 Comments