पूर्व पीएम देवेगौड़ा की वजह से विकास की राह पर मणिपुर राज्य-बसपा सांसद कुंवर दानिश अली
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
गढ़मुक्तेश्वर व अमरोह लोकसभा सीट से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि मणिपुर में 1996-97 में तत्कालीन पीएम एच डी देवेगोड़ा के साथ कई दौरे किए और अनेक प्रॉजेक्ट्स की शुरुआत की। उनके अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि यह क्षेत्र आज विकास की राह पर तेज़ी से अग्रसर है।
सांसद दानिश अली यहां प्राक्कलन समिति के अध्ययन दौरे के दौरान मणिपुर की राजधानी इम्फाल में विभिन्न योजनाओं में दिशा समिति की भूमिका एवं प्रदर्शन की समीक्षा एवं उस से सम्बंधित विषय की जांच के संबंध में राज्य स्तरीय दिशा समिति के साथ चर्चा की तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास विभाग के मंत्रालय के ‘अनुमान और नीतिगत पहलुओं’ विषयों की जाँच के संबंध में उत्तर पूर्वी परिषद के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।
इस दौरान मणिपुर के मुख्यमंत्री ने प्राक्कलन समिति के सभी सदस्यों, विभिन्न विभागों के मुख्य सचिव एवं उच्च अधिकारीयों को चाय पर बुलाया तथा चर्चा की।
अमरोहा सांसद कुँवर दानिश अली ने कहा के मणिपुर, इम्फाल में मेरा कई बार आना हुआ है यह प्रदेश पहले बहुत ही पिछड़ा था ,परन्तु पूर्व पीएम देवेगौड़ा की मेहनत से यहाँ के बहुमुखी विकास को मैं अपनी आँखों से देख रहा हूँ और मुझे अत्यंत सुखद अनुभूति हो रही है।
9 Comments