fbpx
Uttar Pradesh

पूर्वांचल पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद ने भोजपुरी में किया ट्वीट- हम आसिरबाद लेवे खातिर आइल हई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
– फोटो : amar ujala

ख़बर सुनें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्वांचल के तीन जिलों के दौरे पर हैं। रविवार को उनका सोनभद्र और मिर्जापुर जिले का दौरा है। दोपहर करीब एक बजे राष्ट्रपति सोनभद्र पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने भोजपुरी में ट्वीट किया है। वह सोनभद्र में मां ज्वाला देवी के दर्शन करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी होंगी।

राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि सबन भाई-बहिनी को जोहार ! माई बिंध्यवासिनी अउर ज्वाला देवी के आसीरबाद लेवे के खातिर अउर अपने बनवासी समाज के भाई-बहिनी से मिले हम ई सोनाञ्चल में आज आइल हई। इसका मतलब है कि सभी भाई-बहनों को नमस्कार। आज मां विंध्यवासिनी और ज्वाला देवी का आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं। साथ ही अपने वनवासी समाज के भाई-बहनों से मिलने के लिए सोनांचल आया हूं।
 

सोनभद्र के बभनी के सेवा कुंज आश्रम कारीडाड़ में रविवार को आयोजित वनवासी समागम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। इस दौरान वनवासी समागम में संबोधन, आश्रम में नव निर्मित छात्रावास और भोजनालय का लोकार्पण करेंगे। मिर्जापुर में वह परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी के दर्शन करेंगे।

वाराणसी में गंगा आरती देखी, काशी विश्वनाथ के किए दर्शन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार की शाम को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में षोडशोपचार दर्शन पूजन किया। साथ ही दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती देखी। दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को काशी विश्वनाथ धाम का नक्शा दिखाया। इस दौरान उनकी पत्नी सविता कोविंद और पुत्री स्वाति कोविंद मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री ने यहां होने वाले निर्माण कार्य और श्रद्धालुओं की सहूलियतों के बारे में राष्ट्रपति को बताया। इस पर राष्ट्रपति ने कहा कि भविष्य में काशी विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरूप देखने को मिलेगा। राष्ट्रपति ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माणाधीन भवनों को भी देखा। चुनार के लाल बलुआ पत्थर से बन रहे मंदिर परिसर की नक्काशी देखकर उन्होंने सराहना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस परियोजना के बारे में राष्ट्रपति को पूरी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि भविष्य में काशी आने वाले श्रद्धालु गंगा स्नान करके सीधे मंदिर में दर्शन करने पहुंच सकेंगे। परियोजना में श्रद्धालुओं की हर एक सुविधा का ध्यान रखा गया है। भवनों का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस दौरान राष्ट्रपति ने नक्शे में बने अलग-अलग तरह के भवनों के बारे में भी जानकारी ली।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्वांचल के तीन जिलों के दौरे पर हैं। रविवार को उनका सोनभद्र और मिर्जापुर जिले का दौरा है। दोपहर करीब एक बजे राष्ट्रपति सोनभद्र पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने भोजपुरी में ट्वीट किया है। वह सोनभद्र में मां ज्वाला देवी के दर्शन करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी होंगी।

राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि सबन भाई-बहिनी को जोहार ! माई बिंध्यवासिनी अउर ज्वाला देवी के आसीरबाद लेवे के खातिर अउर अपने बनवासी समाज के भाई-बहिनी से मिले हम ई सोनाञ्चल में आज आइल हई। इसका मतलब है कि सभी भाई-बहनों को नमस्कार। आज मां विंध्यवासिनी और ज्वाला देवी का आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं। साथ ही अपने वनवासी समाज के भाई-बहनों से मिलने के लिए सोनांचल आया हूं।

 

सोनभद्र के बभनी के सेवा कुंज आश्रम कारीडाड़ में रविवार को आयोजित वनवासी समागम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। इस दौरान वनवासी समागम में संबोधन, आश्रम में नव निर्मित छात्रावास और भोजनालय का लोकार्पण करेंगे। मिर्जापुर में वह परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी के दर्शन करेंगे।



Source link

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page