पुलिस से हाथापाई करने वाले फरार आरोपी के घर चस्पा किया गया कुर्की का नोटिस
पिलखुवा। पुलिस से हाथापाई कर फरार हुए आरोपी शहजाद के घर मंगलवार को कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि गत 24 जनवरी की रात को पुलिस की टीम धोखाधड़ी के आरोप में वांछित चल रहे हापुड़ के मोहल्ला करीमपुरा निवासी आरोपी शहजाद को पकड़ने के लिए गई थी। इसी बीच आरोपी के परिजनों और पड़ोसियों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई कर आरोपी शहजाद को भगा दिया था, जिसमें एक दरोगा और सिपाही भी घायल हो गए थे।
मामले में छिजारसी चौंकी प्रभारी मनीष चौहान ने सात को नामजद करते हुए आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त मामले में मंगलवार को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई है।
7 Comments