पुलिस लाईन में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,शव कार में मिला
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में
हापुड़ पुलिस लाइन में तैनात एक
कांस्टेबल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कार में मिला।
राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सीओ व थाना प्रभारी हापुड़ देहात ने मौके पर जाकर मामले की जांच की और पुलिसकर्मी को सीएचसी हापुड़ में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि बागपत निवासी पुलिसकर्मी कांस्टेबिल राजेश चौहान (37) हापुड़ पुलिस लाइन में तैनात थे। रविवार की शाम असौड़ा रोड पर खड़ी एक वैगन आर कार में वे बेसुध हालत में थे। वहां से गुजरते स्थानीय लोगों ने जब पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति को कार में बेसुध अवस्था में देखा तो पुलिस को मामले से अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी हापुड़ व थाना प्रभारी देहात महेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और बीमार पुलिसकर्मी को कार से बाहर निकाला तथा हापुड़ के गढ़ रोड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया।
जी थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि सीएचसी में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया बीमारी से मौत होने का मामला सामने आ रहा है।