पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश गोली लगने से हुआ घायल,घायल सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार,नौ चोरी की बाईकें बरामद
हापुड़।
थाना सिम्भावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाद मुठभेड़ में एक 25 हजार रुपए के वाहन चोर को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल सहित दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से तंमचा, एक स्पलेण्डर बाइक बरामद हुई है, गिरफ्तार बदमाशों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनकी निशांदेही पर विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 9 मोटरसाइकिल व वाहन चोरी के उपकरण भी बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात सिंभावली पुलिस चेकिंग के लिए सिखैड़ा से नयाबांस के रास्ते पर पहुंची। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आ रहे हैं। पुलिस ने बाइक को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने खुद को घिरा देख तमंचे से पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपए के ईनामी बदमाश व हाफिजपुर के भटऐल निवासी ज्ञअजय उर्फ बब्बू के पैर में गोली मारकर घायलावस्था सहित साथी अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मामलें में पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश पर थानें से 25 हजार का ईनामी है तथा इसके विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, बुलन्दशहर, मेरठ व हापुड़ में चोरी, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट के करीब दो दर्जन केस दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाशों की निशांदेही पर विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 9 अन्य मोटरसाइकिल व वाहन चोरी करने के उपकरण भी बरामद हुए हैं।