News
पुलिस मुठभेड़ में दो गौकश गोली लगने से घायल, गिरफ्तार
हापुड़।
थाना पिलखुवा पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से तंमचा,चाकू,घटना करने में प्रयुक्त छोटा हाथी,एक जिन्दा प्रतिबंधित पशु व गोकशी करने के उपकरण बरामद किया।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि
प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम राशिद पुत्र नबाब निवासी मेरठ , बिलाल पुत्र हसीन उर्फ यासीन निवासी बदरखा(हापुड़) बताया है।गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिन पर जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ व गढ़मुक्तेश्वर पर गौवध,गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
7 Comments