पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश गोली लगनें से घायल, गिरफ्तार

हापुड़़।

बाबूगढ़ पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ में जुटी है।

सोमवार देर रात बाबूगढ़ थाना प्रभारी विनोद पांडे पुलिस बल के साथ चैक चैकिंग कर रहे थे। बीच बाइक सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखे। जिन्हे पुलिस ने रोका तो उन्होंने भागने की कोशिश करते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस के गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने अपना नाम सोहेल उर्फ शोएब उर्फ सैम निवासी आसीलपुर किठौर मेरठ बताया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि उस पर 17 मामले दर्ज हैं। वह बिहार और दिल्ली से जेल जा चुका है। उसके अपराधिक इतिहास की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version