पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात गौकश गोली लगने से घायल,घायल सहित दो गिरफ्तार
थाना सिंभावली ने चैकिंग कै दौरान मुठभेड़ में एक गौकश को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल सहित दो गौ कश को गिरफ्तार कर तमंचा, गौकशी के उपकरण और नशीला इंजेक्शन सिरिंज सहित बरामद किया।
थाना सिंभावली पुलिस खागोई मोड पर चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते हुए नजर आए। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो भागते समय गौकशों की बाइक फिसल गई और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली से पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। पुलिस की गोली लगने से एक गौकश मलवा घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी।
उन्होंने ने बताया कि आरोपियों
मलवा उर्फ भूरा पुत्र नबाब (घायल)व जियाउल पुत्र रशीद
के पास से तमंचा, कारतूस, दो छुरी, रस्सी, नशीला इंजेक्शन सिरिंज और बाइक बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश मलवा उर्फ भूरा शातिर किस्म का अपराधी है, जो जनपद मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 38/2021 धारा 379,411भादवि, मु0अ0सं0 39/2021 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 व मु0अ0सं0 40/2021 धारा 307,34 भादवि में* वांछित चल रहा था तथा जिसके विरुद्ध गौकशी व चोरी आदि संगीन अपराधों के करीब आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत होना पाया गया हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।