पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का किया खुलासा,नगदी व माल बरामद


हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना पिलखुवा पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एलईडी, नगदी, 2 मोबाइल फोन, अवैध असलहा एवं घटना करने में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना ने बताया कि थाना पिलखुवा पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए करते हुए चन्डी मन्दिर के पास से दो चोरों अमित राणा ग्राम कन्दौला थाना जारचा हाल निवासी बिजेन्द्र का मकान ग्राम लाखन थाना पिलखुवा व मनी तोमर हाल निवासी संजय का मकान चन्डी मन्दिर के पास पिलखुवा को गिरफ्तार कर एक एलईडी व 1500 रुपये , दो मोबाइल फोन , बाइक पैशन बरामद की।

Exit mobile version