fbpx
Hapur

पुलिस ने क्रेन चालक पर किया मुकदमा दर्ज

ख़बर सुनें

पुलिस ने क्रेन चालक पर किया मुकदमा दर्ज
हापुड़। कोतवाली थाना क्षेत्र के मेरठ रोड आवास-विकास कॉलोनी में एक तेज रफ्तार हाईड्रा क्रेन द्वारा 70 साल के बुजुर्ग को कुचलने के मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मोहल्ला आवास-विकास कॉलोनी निवासी बाबूराम(70) सोमवार शाम घर से घूमने के लिए निकले थे। इसी दौरान आवास-विकास में एक हाईड्रा क्रेन तेज गति से हापुड़ रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। उसकी चपेट में आने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद चालक क्रेन छोड़कर मौके से फरार हो गया, घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। कार्रवाई और आर्थिक सहायता की मांग को लेकर परिजन शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस व लोगों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को जैसे तैसे शांत करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि क्रेन को मौके से जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जबकि प्रशासन की ओर से नियमानुसार आर्थिक लाभ दिलाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने क्रेन चालक पर किया मुकदमा दर्ज

हापुड़। कोतवाली थाना क्षेत्र के मेरठ रोड आवास-विकास कॉलोनी में एक तेज रफ्तार हाईड्रा क्रेन द्वारा 70 साल के बुजुर्ग को कुचलने के मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मोहल्ला आवास-विकास कॉलोनी निवासी बाबूराम(70) सोमवार शाम घर से घूमने के लिए निकले थे। इसी दौरान आवास-विकास में एक हाईड्रा क्रेन तेज गति से हापुड़ रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। उसकी चपेट में आने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद चालक क्रेन छोड़कर मौके से फरार हो गया, घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। कार्रवाई और आर्थिक सहायता की मांग को लेकर परिजन शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस व लोगों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को जैसे तैसे शांत करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि क्रेन को मौके से जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जबकि प्रशासन की ओर से नियमानुसार आर्थिक लाभ दिलाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

Source link

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page