पुलिस ने किया वाहन चोर गैंग का खुलासा ,चार चोर गिरफ्तार,तीन बाईक व पार्टस बरामद
,हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना सिम्भावली पुलिस ने वाहन चोरी कर उनके पार्टस बेचनें वालें गैंग का खुलासा करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर विभिन्न जनपदों से चोरी की गयी 3 बाइक चोरी की बाइक व कटे हुए पार्ट्स व तंमचे बरामद किए है।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि
सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान
वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए चार वाहन चोरों सिम्भावली के ग्राम हिम्मतपुर आदिल,
रिहान ,फिरोज निवासी मजीदपुरा ,हापुड़ व सोनू निवासी ग्राम रहाटी , बहादुरगढ़ को हिम्मतपुर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशानदेही पर विभिन्न जनपदों थाना क्षेत्र से चोरी की गयी 3 बाइक चोरी की बाइक के कटे हुए पार्ट्स व तंमचे बरामद किए है।
गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों से बाईक को चोरी करके उनके इंजन व चेचिस नम्बर एक-दूसरे में बदलकर व फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचते थे और मोटर साइकिलों को काटकर उनके पार्टस को भी बेचते थे।
9 Comments