fbpx
News

पुलिस ने किया लूट का खुलासा: हाईवें व कालोनियों में रेंकी कर युवतियों व महिलाओं के जेवरात लूटनें वालें अन्तर्जनपदीय गिरोह के एक सुनार सहित दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सोनें के जेवरात,25 हजार रुपए बरामद

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने पॉश कॉलोनी, सुनसान स्थान, हाइवे पर महिलाओं युवतियों से आभूषण छीनने लूटने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के एक सुनार सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके निशानदेही पर थाना बहादुरगढ़, जनपद बुलन्दशहर क्षेत्र में की गई लूट की घटनाओं से सम्बन्धित सोनें के आभूषण, 25,000/- रुपये नकदी, तंमचा व मोटर साइकिल बरामद की।

थाना बहादुरगढ़ व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत करीब एक सप्ताह पूर्व हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर लुटेरे सहित 2 बदमाशों अजरूद्दीन व सुनार नफीस निवासी फ्रेन्डस कालोनी लिसाड़ी गेट, मेरठ
को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लूट से सम्बन्धित पीली धातु के आभूषण, 25,000/- रुपये नकदी, अवैध असलहा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई है

सीओ संस्तुति सिंह ने बताया कि
गिरफ्तार अभियुक्त अजरूद्दीन शातिर किस्म का अपराधी लुटेरा है जिसके विरुद्ध जनपद हापुड, बुलन्दशहर व मेरठ में लूट एवं आर्म्स एक्ट के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त अजरुद्दीन अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पॉश कॉलोनी / भीडभाड वाले स्थानों पर रैकी कर आभूषण पहने हुए युवती / महिलाओं को चिन्हित कर मौका पाकर घटना को अंजाम देते हैं।

पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि पिछले महीने की 26 तारीख को दिन में करीब 11.00 बजे मैने व मेरे चाचा शकील पुत्र ने यह दोनो कुण्डल उतरा रामपुर व लुहारी वाले रास्ते पर पूजा करके आ रही एक बूढी महिला के कानों से झपट्टा मारकर लूटे थे, जब उस महिला ने शोर मचाया तो मैने व मेरे चाचा ने तमन्चा दिखाकर धमकी देकर डरा दिया था। मैने व मेरे चाचा शकील ने इस घटना से 3-4 दिन पहले थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम मतनौरा से छतनौरा वाले रास्ते पर मोटर साइकिल पर सवार एक आदमी व महिला को टक्कर मारकर गिराया और औरत की अंगूठी, कुण्डल, मोबाइल फोन व कुछ रुपये लूटे थे। इसी

साल जनवरी के आखिर में थाना अगीता जनपद बुलन्दशहर क्षेत्र में रजवाडा के बीच शमशानघाट के पास एक महिला से कुण्डल छीने थे, मार्च में ही थाना अनीता क्षेत्र में मनूपुर नहर की पटरी पर गोबर पाथने जा रही महिला के कुण्डल, मार्च में ही थाना औरंगाबाद जनपद बुर क्षेत्र के ग्राम खनौदा के पास से मोटरसाइकिल से एक आदमी के साथ आ रही एक महिला से तमन्चा दिखाकर कानो की बाली व कुण्डल, मंगलसूत्र व कुछ नगद रुपये लूटे थे, फरवरी महीने में ही थाना औरंगाबाद जनपद बुशहर क्षेत्र के पवसरा रोड मर्दका के पास से एक आदमी के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही एक औरत से कानो के कुण्डल व आदमी से मोबाइल फोन व कुछ रूपये तथा कुछ कागज लूटे थे। माह जनवरी में जनपद मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के खंदाली गांव में गोबर पाथ रही एक महिला से कानो के कुण्डल, माह फरवरी में ही जनपद मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के जंगल ग्राम धनतला में खेत पर काम करके वापस आ रही एक महिला से सोने के कुण्डल लूटे थे लूटे गये आभूषणों को सुनार नफीस पुत्र सईद को कम दामों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page