News
पुलिस ने किया लूट का खुलासा,चार बदमाश गिरफ्तार,दो बाईक, तंमचा बरामद
हापुड़।
थाना सिम्भावली पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से लूटी हुई मोटर साइकिल सहित 2 मोटर साइकिल, एक मोबाइल व तंमचा बरामद हुआ।
थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 55/2023 धारा 392 भादवि का सफल अनावरण करते हुए चार बदमाशों अभिषेक निवासी थाना टीपीनगर, मेरठ,
हरिकिशन निवासी मौ० शिवपुरी, मेरठ , दीपक , गौतम निवासी ग्राम खिलवई , गढ़मुक्तेश्वर
को नवादा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लूटी हुई मोटर साइकिल सहित दो बाईक , मोबाइल व तंमचा बरामद हुआ है ।
9 Comments