पुलिस ने किया मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश,दो गिरफ्तार ,लूट के 14 मोबाइल फोन, बाईक बरामद
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना पिलखुवा पुलिस ने मोबाइल लूटने छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 14 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल व तंमचा बरामद किया।
थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 2 सदस्यों उस्मान उर्फ ओसामा निवासी मौ० भंण्डा पट्टी सिकन्दर गेट , हापुड़ व मौ0 उवेश निवासी सीलमपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लूटछीने गये 14 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल व 1 चाकू बरामद हुए हैं।
पूछताछ का विवरण:-
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग अपनी पल्सर मोटर साइकिल
से घूम-फिरकर विशेष रूप से शहरों में आने-जाने वाली उन महिलाओं लड़कियों को चिन्हित करते थे, जिनके पास कीमती मोबाइल फोन होते थे, जब वह महिला ऑटो रिक्शा में बैठकर जाती थी तो उसी समय मोटर साइकिल को ऑटो/रिक्शा के बराबर में लगाकर उनके मोबाइल फोन छीनने की घटनाएं कारित की जाती थी। इसके पश्चात लूटे हुऐ मोबाइलों को दिल्ली व आस पास के क्षेत्रो में चलते- फिरते व्यक्तियो को बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। हम लोगों द्वारा जनपद हापुड, गाजियाबाद व अन्य जगहों से मोबाइल छीनने की कई घटनाएं कारित की जा चुकी हैं।
5 Comments