पुलिस ने किया फैक्ट्री में पड़ी डकैती का खुलासा,6 बदमाश गिरफ्तार,माल बरामद
पुलिस ने किया फैक्ट्री में पड़ी डकैती का खुलासा,6 बदमाश गिरफ्तार,माल बराम
, हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में पड़ी डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर तंमचे ,मोबाइल , नकदी , कैंटर व बाईक बरामद की।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा क्षेत्र स्थित स्टेना फूड्स एंड पैकेजिंग रीसाइकलर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 29 अगस्त की रात को एक दर्जन बदमाशों ने धावा बोलकर गार्ड को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर का सामान व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान लूट का खुलासा करते हुए 6 बदमाशों मेरठ निवासी चांद ,सलमान,समीर ,व मुजफ्फरनगर निवासी जोगेंद्र उर्फ जोगिंदर उर्फ टीना, नौशाद ,गुलसनव्वर उर्फ गुलसनोवर को गिरफ्तार किया है।