News
पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, सोनें चांदी के जेवरात के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
हापुड़ (अनूप सिन्हा)।
थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने एक चोरी का खुलासा करते हुए सोनें चांदी के जेवरात के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं।
थाना प्रभारी अभिनव पांडें ने बताया कि चैकिंग के दौरान दो बदमाशों रहीस उर्फ भूरे व लियाकत को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से सोनें चांदी के जेवरात ,तंमचा व बाईक बरामद की गई हैं।
7 Comments