पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार, माल बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना) ।
थाना सिम्भावली पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का एक अल्टीनेटर, एक मोटर पंखा, 15.5 किलोग्राम कॉपर का तार व मोटर साइकिल बरामद की।
थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो चोरोंइसराइल पुत्र ईस्माइल निवासी ग्राम सरूरपुर ,गढ़मुक्तेश्वर व अहमद नबी पुत्र मौ0 हारून निवासी नई आबादी, पिलखुवा को गिरफ्तार किया गया है, जिनके निशानदेही पर चोरी का एक अल्टीनेटर, एक मोटर पंखा, 15.5 किलोग्राम कॉपर का तार व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल बरामद हुई है ।
सीओ पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शातिर किस्म के चोर हैं जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़ में चोरी के करीब एक दर्जन केस दर्ज हैं।
8 Comments