News
पुलिस ने किया चोरी का खुलासा,चोर गिरफ्तार,माल बरामद
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना बाबूगढ पुलिस ने चोरी की
घटना का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर 950 रूपये नकदी व एक अवैध चाकू
बरामद किया।
थाना बाबूगढ पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर इरफान पुत्र मुन्नू निवासी मौ० जाकिर कॉलोनी हापुड रोड मेरठ थाना लिसाड़ीगेट मेरठ को बागडपुर अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त 950/- रूपये नकदी व एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।
8 Comments