News
पुलिस ने किए 5 चोर गिरफ्तार,जनेटर व तंमचे बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना) ।
थाना हापुड़ क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए देहात पुलिस ने 5 चोर को गिरफ्तार कर चोरी का जनेटर, तंमचे व छोटा हाथी बरामद किया।
सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान जरौठी रोड स्थित नवनिर्माण मकान से चोरी हुए जनेटर की घटना का खुलासा करते हुए
पांच चोरों भूपेन्द्र व ऋतिक निवासी भगवानपुरी हापुड़ , गोलू ,मोनू शर्मा व संजय निवासी भगवानपुरी थाना हापुड देहात को दोमयी फाटक से गिरफ्तार किया , जिनके कब्जे से चोरी का जनरेटर व घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी , तमन्चा व चाकू बरामद किया।
9 Comments