पुलिस चेकपोस्ट के निकट का मामला: नेशनल हाईवें-9 पर जुआरियों व शराबियों का आंतक, दुकानदार परेशान,आए दिन होती है मारपीट व गाली गलौज, वीडियो वायरल
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर जुआरियों व शराबियों का आंतक व्याप्त हैं। आए दिन जुए व सट्टें को लेकर मारपीट व गाली गलौज होती रहती है। जिससे दुकानदार परेशान हैं। मामलें की शिकायत ट्विटर के माध्यम से पुलिस से की गई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गढ़ रोड़ स्थित यूनियन बैंक के सामनें व चंडी रोड़ पुलिस पिकेट व रेलवे रोड़ पुलिस चौकी के बीच में स्थित एक दुकान के बाहर रोजाना जुआरियों व शराबियों का जमवाड़ा लग जाता है। जुए में हार-जीत को लेकर वे आपस में मारपीट व गाली गलौज करते हैं। जिससे आसपास के दुकानदार तो परेशान रहते हैं,साथ में उधर से मंदिर जानें वाली महिला श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। मामलें को लेकर दुकानदारों ने हापुड़ पुलिस को ट्वीट कर कार्यवाही की मांग की हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि मामलें की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
9 Comments