पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने निकाला जुलूस, पुलिस रही सर्तक

हापुड़ ‌ । मंगलवार को महिला अधिवक्ता पर एफआईआर वापस लेनें की मांग कर रहे वकीलों पर किए लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को वकीलों ने जुलूस निकाल पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस भी सर्तक रही और ड्रोन कैमरों से पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी।

जानकारी के अनुसार महिला अधिवक्ता व उनके पिता के विरुद्ध पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर वापस ना लेनें व पुलिस के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर तहसील चौपाल पर वकीलों ने जाम लगाकर वापस लौट रहे थे। इस बीच वकीलों व पुलिस में जमकर कहासुनी व वाद-विवाद हो गया और पुलिस ने महिला वकीलों सहित वकीलों पर जमकर लाठीचार्ज किया, जिससे दो दर्जन वकील घायल हो गए।
इस दौरान वकीलों ने दुकानों व कचहरी में घुसकर अपनी जान बचाई। पुलिस की इस घटना के विरोध में अधिवक्ताओं में भारी रोष है।

बुधवार को वकीलों ने कचहरी से एक जुलूस निकाल तहसील चौपाल पहुंचे, जहां पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए वापस कचहरी लौट आए। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था।

Exit mobile version