News
पुलिसकर्मियों ने एसपी सहित जमकर खेली होली,एसपी ने दी बंधाईयां
हापुडं।
मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने एसपी, पत्रकारों के साथ गुलाल लगाकर जमकर होली खेली। एसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर डांस किया।
जानकारी के अनुसार मेरठ रोड़ स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में एसपी अभिषेक वर्मा ने पत्रकारों व अधिकारियों को एक दूसरे को रंगों से रंग दिया। इसके बाद अन्य पुलिस अधिकारी ने भी अधिकारियों को जमकर रंग लगाया।
इस दौरान एएसपी राजकुमार अग्रवाल, सीओ वरुण मिश्रा, जितेन्द्र शर्मा,थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।