पुलिया टूटनें से चोटिल हो रहे हैं लोग,दुकानदारों ने की डीएम से पुलिया बनवानें की मांग
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
अतरपुरा पुलिस चौकी के निकट स्थित मोबाइल मार्केट में चौड़ें नाल़े की पुलिया टूटनें से आए दिन लोग उसमें गिरकर चोटिल हो रहे है। दुकानदारों ने डीएम को ज्ञॉपन देकर पुलिया बनवानें की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार अतरपुरा पुलिस चौकी के निकट मोबाइल मार्केट में जानें वालें रास्तें पर नाला व पुलिया टूटी हुई हैं,जिस कारण आए दिन लोग उसमें गिरकर घायल हो जाते हैं।
दुकानदारों ने डीएम को दिए ज्ञॉपन में कहा कि शराब के ठेके के बराबर में जो पुलिया सड़क से काम्पलेक्स को जोडती है वह पुलिया पूरी तरह से टूट गयी है। उस पर एक स्लैप पडी हुई है। जोकि काफी जर्जर अवस्था में है। उस पर आने जाने वालो का नाले में गिर जातें है।
उन्होंने डीएम से पुलियो को ठीक कराकर उस पर स्लैप डलवाने की मांग करते हुए कहा कि वे कई बार नगर पालिका के जेई से इसकी शिकायत की थी परन्तु उन्होने कहा कि इसे पी.डब्लू.डी. का विभाग ही करेंगा।
इस मौकें पर अनुज कुमार, नीतिन,नरेश चंद्र,श्यामसुंदर शर्मा व अन्य दुकानदार मौजूद थे।
9 Comments