News
पुरुषोत्तम अग्रवाल चौबे बनें श्री सनातम धर्म सभा के अध्यक्ष
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
समाजसेवी, उघमी व एसएसवी इंटर कॉलेज के उपप्रबंधक पुरूषोत्तम अग्रवाल चौबें को श्री सनातम धर्म सभा का नया अध्यक्ष बनाया गया हैं। उघमियों व गणमान्य व्यकियों ने उनकों बंधाई दी हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के श्री सनातम धर्म सभा के अध्यक्ष रहे नरेश अग्रवाल नेता जी के निधन के बाद अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था। सभा की कार्यकारिणी ने पुरुषोत्तम अग्रवाल को नया अध्यक्ष बनाया हैं। जिससे गणमान्य व्यकियों व उघमियों ने उन्हें बंधाई दी। स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोशिएशन के सचिव अमन गुप्ता सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी।
8 Comments