हापुड़(अमित मुन्ना)।
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेशनर्स अधिकार मंच के तत्वावधान मे सैकड़ों शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा क्लैक्ट्रेट हापुड़ मे धरना प्रदर्शन के उपरांत एसडीएम को ज्ञापन सौपा।
अहोई अष्टमी के अवकाश के बाद भी धरना स्थल पर महिलाओं की भारी संख्या से पदाधिकारी उत्साहित नजर आये सभी वक्ताओं ने पुरानी पेंशन को लेकर सरकार पर निशाना साधा कहा नवीन पेशन योजना इतनी ही अच्छी है तो उसे सबसे पहले सांसदो विधायकों पर लागू किया जाये शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली तक अनवरत संघर्ष करेगे आगामी 30नवंबर को लाखो शिक्षक कर्मचारी ईको गार्डन लखनऊ मे विशाल धरना -प्रदर्शन करेगे।
धरने को देवेंद्र शिशौदिया टेकचंद सुबोध गुप्ता परमेदर अश्ववनी बिग्रेडियर सिहं चौहान नीरज चौधरी हातिम अली संगीता सक्सेना रितु श्रीवास्तव असलम सतेन्द्र शिशौदिया राजेन्द्र यादव ने संबोधित किया ।
इस मौकें पर दिनेश बिजेन्द्र अजय अल्का नीमा निधि ममता रीना चौहान प्रवेश जय श्री आशायोगेश आस मोहम्मद वसील संदीप भारत रेनू प्रियंका नजबुननिशा रीता आतिफ आदि सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी मोजूद रहे!