पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिले में निकाला गया मशाल जुलूस
हापुड़। न्यू पेंशन स्कीम के विरोध तथा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के आह्वान पर केन्द्र व राज्य कर्मचारियों ने रविवार को मशाल जुलूस निकाला। उन्होंने सरकार से पुरानी पेंशन योजना को बहाल कराने की मांग उठाई।
नारदर्न रेलवे सैल्स यूनियन के शाखा सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती प्रत्येक माह की 21 तारीख को न्यू पेंशन स्कीम का विरोध जताया जायेगा। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देशभर में प्रत्येक माह प्रदर्शन किया जायेगा।
मशाल जुलूस रेलवे स्टेशन स्थित नारदर्न रेलवे मैना यूनियन के शाखा कार्यालय से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए तहसील चौपला पर समाप्त हुआ। इसमें शामिल केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई। धर्मेन्द्र जाखड़, विजयपाल सिंह, शशि शर्मा, परमेन्द्र सिंह, इरशाद खान, रविन्द्र शर्मा, नीरज चौधरी, हरीपाल मौजूद रहे।
6 Comments