पुरानी पेंशन की बहाली के लिए शिक्षक तैयार करेंगे रणनीति
हापुड़। पंजाब समेत कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल होने पर अब जिले में भी सरकारी कर्मचारी और शिक्ष कइस मांग को बड़े स्तर पर उठाने की तैयारी में हैं। स्कूलों में शिक्षक रणनीति तैयार कर रहे हैं, साथ ही विभिन्न संगठन भी बड़े स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा में जुटे हैं।
नई पेंशन योजना को लेकर सरकारी कर्मचारी संतुष्ट नहीं हैं। पंजाब में पुरानी पेंशन के बहाल होते ही अब समस्त कर्मचारी भी इस मांग को लेकर ज्ञापन देने लगे हैं। अटेवा मंच के आह्वान पर मेरठ में भी बड़े स्तर पर सम्मेलन होने जा रहा है। जिसे सफल बनाने के लिए हाल ही में मेरठ रोड स्थित दीवान इंटर कॉलेज में अटेवा की बैठक भी हुई थी। अटेवा मंच के जिलाध्यक्ष मोहित राघव ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों का अधिकार है, जिसे हम लेकर ही रहेंगे। समस्त सरकारी कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल हो जाएं, ताकि बुढ़ापे का सहारा कही जाने वाली पुरानी पेंशन योजना फिर से प्रदेश में लागू हो सके।
6 Comments