पुत्री के अपहरण का पड़ोसी युवक पर लगाया आरोप


हापुड़, ।
ब्रजघाट क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने गढ़ कोतवाली में तहरीर देकर अपनी पुत्री के अपहरण का आरोप पड़ोस के ही एक युवक व उसके परिवार वालों पर लगाया है।
तहरीर में पीड़ित पिता ने बताया है कि 13 जून को वह हरिद्वार गया था। घर पर अन्य परिजनों के साथ उसकी 19 वर्षीय पुत्री भी मौजूद थी। 15 जून को जब वह वापस गांव लौटा तो पत्नी और परिजनों ने बताया कि 14 जून की रात करीब 10 बजे उसकी बेटी को पड़ोस में रहने वाला एक युवक अपने परिजनों की मदद से डरा धमका कर अपहरण कर ले गया है। जिसकी शिकायत करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच करते हुए युवती और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version