पीएम मोदी ने देश के साथ विदेशों में भी उपलब्ध करवाईवैक्शीन-कविता माधरें
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पश्चिमी उ.प्र. भाजपा की क्षेत्रीय महामंत्री कविता माधरें ने कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी ने कोरोना
के विरुद्ध अभियान चलाकर विजय की ओर अग्रसर हैं। जल्द ही भारत कोरोना मुक्त होगा। पीएम मोदी ने देश के साथ विदेशों में भी वैक्शीन उपलब्ध करवाई।
क्षेत्रीय महामंत्री माधरें यहां
हापुड़ भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कोरोना के खिलाफ आम लोगो को ज्यादा से ज्यादा वेक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करने के लिये मार्च निकाला ।
भाजपा पश्चिम की क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरे ने कहा कि हमारे डॉक्टर मैडिकल विशेषज्ञो ने देश को बड़ी विपत्तियों से बचाने का साहसिक कार्य किया है और हम सभी आम जन को वेक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करें ।
जिला संयोजिका डॉ.स्वाति गर्ग ने कहा मोदी जी ने बहनों को सशक्तिकरण का प्रयास किया है ।
कार्यक्रम में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री शिखा चौहान , पूर्व पालिकाध्यक्ष मालती भारती, मंडल अध्यक्ष विनीत दीवान , प्रवीण सिंघल , सौदान सिंह , मनोरमा रघुवंशी, यशोदा शर्मा , पायल, गुप्ता, सुनीता शर्मा ,रितु चौधरी, संगीता मित्तल, शाशि गोयल, मन्जू,गायत्री शर्मा, आभा कंसल ,बबीता माधरे,खुशबू माधरे , आदि नेत्री उपस्थित रहीं।
9 Comments