पीएम आवास योजना के 5783 लाभार्थियों में से 359 मिले अपात्र
पीएम आवास योजना के 5783 लाभार्थियों में से 359 मिले अपात्र
हापुड़। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए राज्य नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के द्वारा जनपद की तीन नगर पालिकाओं के 5783 लाभार्थियों ने अपना आवेदन किया है। इसके सापेक्ष 359 लाभार्थी अपात्र पाए गए है। इन अपात्र लाभार्थियों की नगर पालिका में 19 से 26 सितंबर तक सूची चस्पा की जाएगी। इस सूची के आधार पर अपात्र व्यक्ति विकास भवन स्थित डूडा कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते है।
शहरी क्षेत्रों में रहने वाला एक वर्ग ऐसा है, जिसके पास अपना पक्का मकान नहीं हैं। आर्थिक तंगी की वजह से कच्चे मकान व झुग्गी- झोपड़ियों में रहने को विवश है। प्रधानमंत्री के मंशानुसार ऐसे पात्रों को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की थी। अब इस योजना का लाभार्थियों को लाभ देने के लिए डूडा द्वारा आवेदन मांगे गए।