पीएचसी में गर्भपात प्रकरण : जांच में आठ सप्ताह के कम के निकले 25 गर्भपात केस,होगी कार्यवाही


हापुड़, ।
भीमनगर पीएचसी में गर्भपात प्रकरण की दो सदस्यीय कमेटी की जांच में 25 गर्भपात के सभी केस आठ सप्ताह के कम के निकले हैं। पूरे प्रकरण की सीएमओ गहनता से जांच करा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद कमेटी सीएमओ को रिपोर्ट सौंपेगी।
पूर्व में भीमनगर पीएचसी का एडी मेरठ स्वास्थ्य विभाग ने औचक निरीक्षण किया था। इसमें कुछ कमियां मिली थीं। कुछ गर्भपात के केसों का रिकॉर्ड नहीं मिला। इस दौरान पूर्व में इस्तीफा दे चुकी प्रभारी का इस्तीफा भी मंजूर हो गया था। सीएमओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए कमेटी बनाई है, जो वर्तमान में पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में 25 गर्भपात के केस सामने आए हैं। कमेटी की जांच में प्रथम दृष्टि सभी केस आठ सप्ताह से पहले के हैं। वहीं, पूरे स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी की पूर्व प्रभारी को नोटिस जारी करेगा। इसमें जबाव मांगा जायेगा। लिखित में जबाव भी दिया जा सकता है।

-चार आशाओं के नाम सामने आए
हापुड़। गर्भपात के पूरे प्रकरण में अब तक जांच टीम के सामने चार आशाओं के नाम सामने आए हैं। जिन्हें नोटिस जारी कर बयान दर्ज किए गए हैं। सभी का पत्र सुना गया है।

-जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी:सीएमओ
पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। आशाओं के बयान दर्ज भी किए गए हैं। पूर्व प्रभारी का पक्ष भी सुना जायेगा। गहनता से जांच होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
-सुनील त्यागी, सीएमओ हापुड़

Exit mobile version