हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
जिलें में जनता की सुरक्षा के लिए चलाई गई डायल 112 की पीआरवी में ड्यूटी पर तैनात ड्राइवर सहित दो कांस्टेबल को चैकिंग के दौरान गायब रहने पर एसपी ने संस्पेड कर दिया। जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में
डायल-112 के प्रभारी निरीक्षक ने देर रात पीआरवी 3975 को चेक किया गया तो पीआरवी पर तैनात कांस्टेबल भूपेंद्र व पीआरवी 2988 पर तैनात कांस्टेबल ड्राइवर कुशलपाल सिंह गायब मिलें, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने एसपी को भेजी।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर दोनों कांस्टेबल को सस्पेंड कर मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है।
उन्होंने जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों को सचेत किया जाता है कि अपने कर्तव्यों का सम्यक अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु ड्यूटी पॉइंट पर उपस्थित रहें।