पिलखुवा, सिम्भावली ,गढ़ के थाना प्रभारियों सहित 12 इंस्पेक्टरों का हुआ गैर जनपदों में तबादला
हापुड़(अमित मुन्ना)।
मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने
जिलें के पिलखुवा, सिम्भावली, गढ़,धौलाना के थाना प्रभारियों सहित 12 इंस्पेक्टरों के तबादलें गैर जनपदों में कर दिए ,जबकि गैर जनपदों से हापुड़ के लिए भी गैर जनपदों से इंस्पेक्टरों के तबादलें किए गए हैं।
आईजी द्वारा जारी सूची के अनुसार
हापुड़ से सुरेंद्र सिंह को बुलंदशहर, अजय कुमार को गाजियाबाद, योगेश वालियान को गाजियाबाद, राजेंद्र कुमार और राजपाल सिंह को बुलंदशहर, उत्तम सिंह राठोर को मेरठ, सुबोध कुमार सक्सेना को मेरठ, आदेश कौर को मेरठ, दिनेश सिंह यादव को मेरठ, धर्मेंद्र सिंह को बुलंदशहर, कौशलेंद्र यादव को बागपत और संतोष कुमार को मेरठ भेजा गया है।
वही, अन्य जनपदों से जनपद हापुड़ में भेजें गए इंस्पेक्टर की सूची इस प्रकार है। :
मेरठ से बृजेश कुमार, नरेंद्र प्रसाद, नजीर अली खा, प्रमोद कुमार, रघुराज सिंह गुर्जर, जितेंद्र कुमार सिंह, दलीप सिंह,
बुलंदशहर से राजकिशोर, योगेंद्र कुमार, बचन सिंह, धनेद्र कुमार यादव, ध्रुव भूषण दुबे,
गाजियाबाद से संजय कुमार पांडे, महेंद्र सिंह, मिथलेश कुमार उपाध्याय को जनपद हापुड़ भेजा गया है।
5 Comments