पिलखुवा निवासी ऋषि कुमार शर्मा 26 जनवरी को लाल किले से करेंगे गणतंत्र दिवस समारोह का आकाशवाणी से प्रसारण
पिलखुवा निवासी ऋषि कुमार शर्मा 26 जनवरी को लाल किले से करेंगे गणतंत्र दिवस समारोह का आकाशवाणी से प्रसारण
हापुड़/ पिलखुवा। पिलखुवा मंडी निवासी ऋषि कुमार शर्मा इस बार 26 जनवरी को लाल किले से आकाशवाणी दिल्ली के लियें 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह का प्रसारण करेंगे। ऋषि कुमार शर्मा ने 2023 मे जा मस्जिद से, 2022 में आई.टी.ओ से और 2021 में दरियागंज से गणतंत्र दिवस की परेड का आंखों देखा हाल आकाशवाणी के लिए प्रस्तुत किया था। मृदु भाषी और साहित्य में रुचि रखने वाले ऋषि कुमार शर्मा आकाशवाणी में 1988 से कार्यक्रमों का निर्माण, रिपोर्टिंग और उद्घोषक के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन्होंने बहुत सारे युवाओं को आकाशवाणी में कार्य करने का अवसर प्रदान किया है आपने तीन दशकों से साहित्य,शिक्षा और हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार क्षेत्र मे अभिनव कार्य किया है।श्री शर्मा इस समय आकाशवाणी दिल्ली में हिंदी उद्घोषक और हिंदी अकादमी के उप सचिव के पद पर कार्य कर रहें हैं। ऋषि शर्मा ने भूगोल, हिंदी और इतिहास विषय में स्नातकोत्तर एस. एस. वी कालेज हापुड़ से किया है और स्कूल शिक्षा,सर्वोदय इंटर कॉलेज पिलखुआ से की है ऋषि के मित्र बताते हैं कि रेडियो सुनने का शौक उन्हें यहां तक लेकर आया है। अपने जन्मस्थान पिलखुवा से विशेष प्रेम करने वाले ऋषि अपने खाली समय अपने मित्रों के साथ पिलखुवा और अपने आस पास के गांव में ही बिताते हैं। और अपनी सफलता के लिए आकाशवाणी,अपने गुरुजनों और अपने मित्रों को श्रेय देते हैं।