पिन्नी व्यापारी ने दंबग पर लगाया जबरन पेपर लेकर पांच लाख रुपए लोन लेने व धमकी देनें का आरोप , एफआईआर दर्ज
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-19-07-59-08-98_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72.webp?fit=314%2C165&ssl=1)
पिन्नी व्यापारी ने दंबग पर लगाया जबरन पेपर लेकर पांच लाख रुपए लोन लेने व धमकी देनें का आरोप , एफआईआर दर्ज
, हापुड़(यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक पिन्नी व्यापारी ने दंबग परिचित पर जबरन उनके कागज पर पांच लाख रुपए का लोन लेने व किस्त अदा ना करने पर जान से मारनें की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मौहल्ला मढैया जाटान निवासी तरूण बंसल पिन्नी व तिरपाल का व्यापार करते हैं ।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उनके एंड परिचित व दंबग व्यक्ति सांसवत अग्रवाल ने 2024 में उनसे जबरदस्ती कागज लेकर उन पर पांच लाख रुपये का लोन करा लिया था। जिसके बाद से वो किस्त नहीं दे रहा है।
उन्होंने बताया कि वे देर रात एक शादी समारोह में मिला था और उनसे गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा था।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।