पांच लाख रूपये लौटानें वालें ईमानदार पुलिसकर्मी को किया गया सम्मानित
हापुड़(अमित मुन्ना)।
पांच लाख रूपयें वापस लौटाकर ईमानदारी का परिचय देनें वालें जीआरपी में तैनात पुलिसकर्मी सचिन तोमर को राष्ट्रीय सैनिक संस्था जनपद गाजियाबाद की महिला ब्रिगेड की जनरल सेक्रेटरी श्रीमती रूही सत्संगी एवं अमित कुमार श्रीवास्तव द्वारा सम्मान पत्र भेट कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि कुछ माह पूर्व गाजियाबाद एक व्यापारी का पेमेंट देनें जा रही एक महिला पांच लाख का बैंग स्टेशन पर ही छोड़ गई थी। चैकिंग के दौरान जीआरपी कांस्टेबल सचिन तोमर ने नोटों से भरा बैंग लावारिस हालत में मिलनें पर महिला को खोजकर उसे लौटा दिया था।
इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी मनवीर सिंह पूर्व वायु सेना वारेंट ऑफिसर, कैप्टिन राजेश चौधरी,राष्ट्रीय सैनिक संस्था हापुड़ की महिला बिग्रेड जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष पूनम उपाध्याय, प्रशासनिक सदस्य संगीता चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी,जिलासचिव विजय वर्मा, जिलाकोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापति, जिलासूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा, वरिष्ठ जिला सयोंजक हरिराज सिंह त्यागी ,तहसील अध्यक्ष सतवीर प्रधान , तहसील सचिव सुभाष फौजी, निकेश,एवं चिराग त्यागी उपस्थित रहे।
6 Comments