News
पहाड़ों पर हो रही बरसात से छोड़े गए जल से गढ़मुक्तेश्वर में बढ़ रहा हैं गंगाजल
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना )।
उत्तराखंड में हो रही बरसात व बिजनौर वैराज से छोड़े गए जल के चलते गढ़मुक्तेश्वर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा हैं। प्रशासन ने भी दौरा कर बाढ़ चौकियों को अर्लट किया हैं।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में लगातार हो रही बरसात व बिजनौर बैराज से छोड़ें जा रहे जल के चलते
जनपद की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर व ब्रजघाट में एकाएक गंगा का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा हैं। गढ़ के खादर क्षेत्रों के निचलें हिस्से व अनेक गांवों में जल आ जानें से हड़कंप मच हुआ है।
गंगा का जलस्तर 198.40 मीटर के निशान तक पहुंच गया। ग्रामीणों में फसल को नुकसान व जल आनें से बैचेनी बढ़ रही हैं।प्रशासन लगातार स्थिति पर नजरें रखें हुए है।
4 Comments