राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को सपरिवार बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया और गंगा आरती देखी। राष्ट्रपति मां गंगा की आरती अपलक निहारते रहे। इसके पूर्व उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का दुग्धाभिषेक और षोडषोपचार विधि से पूजन अर्चन किया।
यह पहला मौका था कि जब राष्ट्रपति ने मां गंगा की आरती में शिरकत की। मां गंगा की आरती देखकर राष्ट्रपति अभिभूत हो गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति को स्मृति चिह्न दिया। मुख्यमंत्री ने विश्वनाथ धाम का नक्शा दिखाकर भविष्य की कार्ययोजना के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं, गंगा सफाई अभियान के बारे में राष्ट्रपति को विस्तार से बताया।
ष्ट्रपति कोविन्द ने वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की संध्या आरती में भाग लिया। pic.twitter.com/uHleRxPbOq
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 13, 2021