fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

पर्यावरण संरक्षण से धरा का रक्षण -नरेन्द्र अग्रवाल,रजत अग्रवाल


हापुड़।

पृथ्वी दिवस के संदर्भ में एटीएमएस कॉलेज अच्छेजा में “पर्यावरण संरक्षण से धरा का रक्षण” विषय पर विचार विनिमय हुआ । विषय का प्रतिपादन करते हुए पॉलिटेक्निक के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर विद्युत भद्रा पृथ्वी के संरक्षण के लिए पर्यावरण संरक्षण को जरूरी बताया । उन्होंने कहा लो चांद पर तो जगह खरीदना चाहते हैं परंतु अपनी पृथ्वी को सजाते संवारते नहीं । प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य कि वह धरती को दूषित ना होने दे। बीएड के डीन डॉ संजय भारद्वाज ने वसुधैव कुटुंबकम का उदाहरण देते हुए कहा की सबको पृथ्वी की रक्षा करनी है। कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल ने कहा की नदियां , समुद्र और मिट्टी को दूषित करने से पृथ्वी कराह रही है यदि पृथ्वी के साथ अधिक छेड़छाड़ की जाएगी , युद्ध थोपे जाएंगे तो धरती बांझ हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा ” यह धरा है मां हमारी दे रही सर्वस्व हमको इसकी रक्षा की शपथ ले आओ सपनों सा सजाएं ” विनय कुमार और एस पी राघव ने कहा कि पानी का स्तर लगातार गिरता जा रहा है इससे पृथ्वी का गर्भ सूख रहा है इसलिए पानी का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। अनंत शर्मा पेड़ लगाने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेडी पृथ्वी को बचा सकते हैं। प्राची स्वीटी पारुल नीतू अमिता में महिलाओं को जागृत करने पर जोर दिया उन्होंने कहा हमारे समाज में ऐसे कितने ही उत्सव मनाई जाती है जो पृथ्वी की रक्षा के लिए होते हैं। पवन कुमार संदीप शिवम पूजा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल और सचिव रजत अग्रवाल पृथ्वी की सुरक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

7 Comments

  1. Pingback: our website
  2. Pingback: Anabolic Steroids
  3. Pingback: Food Recipes
  4. Pingback: cinemakick
  5. Pingback: why not look here

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page