परिजनों ने रेप में असफल होनें पर दो युवकों पर लगाया छात्रा को छत से फेंकने का आरोप,दोनों आरोपी गिरफ्तार, भेजें जेल
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक मौहल्लें निवासी छात्रा को बहला फुसलाकर ले जानें व रेप के प्रयास में असफल होनें पर दो युवकों पर छत से फेंकनें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाईहै। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,जबकि पुलिस का कहना हैं कि दोनों में प्रेमप्रसंग था। नीचे उतारते समय हाथ फिसलनें से छात्रा की नीचे गिरकर हड्डी टूट गई। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के एक मौहल्लें निवासी छात्रा को गत् सोमवार को मौहल्लें का एक युवक बहलाफुसला अपनें साथ दोस्त के घर ले गया।
थानें में दर्ज एफआईआर के अनुसार
आरोप है कि दोनों आरोपियों ने किशोरी के साथ रेप का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर आसपड़ोस को लोग एकत्र रही है।इससे गुस्साए आरोपी उसे मकान की छत पर ले गए और धक्का देकर नीचे फेंक दिया,जिससे उसके पैर की हड़डी टूट गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों शेखर शर्मा निवासी मौ0 डबरिया व अरविन्द मौ० शुक्लान जटपुरा रोड पिलखुवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उधर प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने दावा किया है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों दोस्त के घर गए थे,जहां पड़ोसियों ने दोनों को देख बाहर से गेट लगा दिया। मकान की छत से नीचें उतारते समय हाथ फिसलनें से लड़की गिर गई और उसकी हड़डी टूट गई। फिर भी पुलिस गंभीरता से मामलें की जांच कर रही है।
9 Comments