परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से गायब बच्चा हापुड़ में हुआ बरामद
हापुड़। परिजनों की डांट से नाराज होकर अमरोहा से गायब हुए बच्चें को हाफिजपुर पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा,तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात हाफिजपुर क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी,तभी थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार को सोना पेट्रोल पम्प के पास एक बच्चा दिखाई दिया तथा उससे जानकारी की गयी तो उसने बताया कि मेरा नाम फिरोज पुत्र तालिब निवासी थाना गजरौला जनपद अमरोहा है और मैं अपने परिजनों के डाटने पर घर से नाराज होकर जनपद अमरोहा से हापुड़ आ गया हूँ।
थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से सम्पर्क कर पुलिस ने बच्चें को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बच्चे के परिजनों ने बताया कि हमारा बच्चा फिरोज को कल सुबह हमने डाट दिया था, उसके बाद फिरोज हमे बिना बताये घर से कहीं चला गया था। हम लोग कल से ही काफी परेशान थे एवं काफी स्थानों पर तलाश भी किया, लेकिन कहीं पर भी हमारे बच्चे का कुछ पता नहीं चल रहा था। परिजनों ने हापुड पुलिस का धन्यवाद किया।
13 Comments