परिचित बता छात्रा के खाते से निकाले 30 हजार रुपये
पिलखुवा। साइबर अपराध के जरिए ठगों ने छात्रा के बैंक खाते से तीस हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मेसेज आने के बाद पीडि़ता को जानकारी हुई। मोहल्ला रजनी बिहार स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा की पुत्र खुशबू बीए फाइनल की छात्रा है।
सोमवार शाम उसके मोबाइल पर एक फोन आया, फोन कर्ता ने छात्रा को परिचित बताते हुए एक फोन पे के माध्यम से कुछ रूपये भेजने और उन्हें निकालकर बताए घर पर पहुंचाने की बात कही। इसी बीच फोन पर आए ओटीपी की जानकारी छात्रा ने दे दी।
उसके तुरंत बाद छात्रा के मोबाइल पर खाते से तीस हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि मामला साइबर अपराध से जुड़ा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जायेगा।
5 Comments