परिचितों पर मकान बेचने के नाम पर 20.27 लाख की ठगी
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2024-12-27-12-41-29-75_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72.webp?fit=327%2C202&ssl=1)
परिचितों पर मकान बेचने के नाम पर 20.27 लाख की ठगी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला खाई बाजार निवासी एक व्यक्ति के साथ देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात निवासी कुछ लोगों ने मकान बिक्री का झांसा देकर 20.27 लाख रुपये हड़प लिए। जब पीड़ित अपनी बहन के साथ रुपये मांगने गया तो आरोपियों ने उसकी बहन का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के खाई बाजार निवासी जुनैद मलिक ने बताया कि 15 मई 2022 को कोटला सादात निवासी तैय्यब मलिक, • सुहेल मलिक और हमीदन मलिक से कोटला सादात में एक मकान क्रय करने के लिए 20.30 लाख रुपये में सौदा किया था। जिस पर उसने पनी बहन देहरादून निवासी शबाना खान को साझी बनाया। भाई-बहन ने आरोपियों को आठ लाख रुपये बतौर एडवांस दे दिए थे। जिसके बाद शेष रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना तय हो गया था।