पब्लिशर के गोदाम से 1.52 लाख की चोरी,उघमियों में सुरक्षा को लेकर आक्रोश
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
चोरों ने एक पब्लिकेशन के गोदाम पर धावा बोलकर तिरोजी का ताला तोड़ 1.52 लाख रूपयें चोरी कर फरार हो गए। इंडस्ट्रियल एरिया में चोरी की बढ़ती वारदातों से उघमियों में आक्रोश व्याप्त हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के माता मौहल्ला निवासी रामौतार बंसल पब्लिकेशन का व्यापार करते हैं। उन्होने मेरठ रोड़ की धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में विकास नामक उघमी की फैक्ट्री किराए पर लेकर वहां काम शुरू किया है। फैक्ट्री में काम करवानें के मद्देनजर रामौतार बंसल ने फैक्ट्री की चाबी फैक्ट्री मालिक को दे दी थी।
रविवार रात को चोरों ने फैक्ट्री पर धावा बोलकर ताला तोड़कर तिरोजी में रखे 1.52 लाख रूपयें व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
सोमवार सुबह जब पब्लिशर रामौतार बंसल ने फैक्ट्री की चाबी मंगवाकर फैक्ट्री खोली और अंदर गए,तो चोरी का खुलासा हुआ।
धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में बढ़ती चोरियों पर उघमी सोनू चुंग व शान्तनु सिंघल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सुरक्षा व गश्त बढ़ानें की की मांग की।
6 Comments